Sunday, 15 December

सिंगरौली
चितरंगी बगदरा चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार सहित आरक्षक विकास मौर्या एवं शिकायत कर्ता शिवनारायण सिंह गोड़ की शिकायत पर सैनिक तेजबली सिंह को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर किया लाइन अटैच, भाजपा के बगदरा बूथ महामंत्री ने मारपीट की शिकायत करवाई थी दर्ज,शोसल मीडिया पर खबर चलने के बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए की बड़ी कार्रवाई, जांच के लिए चितरंगी एसडीओपी को किया गया नियुक्त, साक्ष्य मिलने पर और बड़ी हो सकती है कार्रवाई


Source : Agency

Share.
Exit mobile version