Monday, 23 December

लंदन  इंग्लैंड दौरे पर तीसरे टेस्ट में श्रीलंका ने कमाल कर दिया. तीसरे टेस्ट में श्रीलंका ने इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा और बैजबॉल की हवा निकाल दी. केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट में श्रीलंका ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निसांका ने 127 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इंग्लैंड में 10 साल बाद श्रीलंका ने कोई टेस्ट मैच जीता है.

पहली पारी में 62 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के सभी स्टार फ्लॉप रहे. अकेले 24 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ लड़े. उन्होंने 50 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. इस तरह इंग्लैंड ने श्रीलंका को 219 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मेहमान टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 124 गेंद में 127 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के निकले. निसांका की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.

इंग्लैंड में सबसे बड़ा रन चेज़ करने वाले एशियाई टीम बनी श्रीलंका

219 रन चेज़ करने के बाद श्रीलंका के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. श्रीलंकाई टीम अब इंग्लैंड में सबसे बड़ा रन चेज़ करने वाला एशियाई टीम बन गई है. 2019 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट की रोमांचक जीत (352 रन) के बाद यह उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट में श्रीलंका का दूसरा सफल 200 से अधिक रन चेज है.

तीसरे टेस्ट का लेखा-जोखा

ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलने के बाद 325 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए कप्तान ओली पोप ने 154 रनों की पारी खेली. वहीं बेन डकेट ने 86 रन बनाए. इसके बाद श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 263 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 64, धनंजय डी सिल्वा ने 69 और कमिंडु मेंडिस ने 64 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के सभी स्टार फ्लॉप रहे. अकेले 24 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ लड़े. उन्होंने 50 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. इस तरह इंग्लैंड ने श्रीलंका को 219 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मेहमान टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 124 गेंद में 127 रनों की शानदार पारी खेली.

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version