भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक सीएम हाउस कार्यालय समत्व भवन में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। कैबिनेट में आज जिला पंचायत व जनपद सदस्यों का मानदेय बढाने को मंजूरी दी गई। अब जिला पंचायतों को 4500 रुपये मासिक से बढ़कर 13 हजार रुपये मिलेंगे। इससे 771 से अधिक सदस्यों को मिलेगा फायदा। शासकीय खजाने पर इससे 8 करोड़ 3 लाख का आयगा अतिरिक्त भार। कैबिनेट बैठक में सात नए शासकीय महाविद्यालय खोलने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई।
कैबिनेट बैठक में सीखो कमाओ योजना पर भी मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री आज शाम इसका शुभारंभ करने वाले हैं। इसके अलावा पुलिसकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी। पुलिस कर्मियों का कपड़ा भत्ता बढ़ाकर कर किया गया 5 हजार रुपये। पुलिसकर्मियों को मिलने वाले विशेष भोजन की दर को 70 से बढ़ाकर किया 100 रुपए कर दिया गया है।
कैबिनेट बैठक में नक्सली आत्मसमर्पण नीति को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्री सारंग ने बताया कि पहले तेलगांना, छत्तीसगढ़ में थी ऐसी नीति।
इसके अलवा पेंशनर्स को भी सरकार ने तोहफा दिया है। पेंशनर्स के लिए 1 जुलाई 2023 से मंहगाई राहत की दर में की गई वृद्धि। महंगाई राहत देने से सरकार पर आएगा 410 करोड का अतिरिक्त भार।
बैतूल जिले की आमला तहसील में अनुविभागीय कार्यालय को मिली मंजूरी। 12 पद स्वीकृत किये गए। 305 नए पद नर्सिंग महाविद्यालय के लिए स्वीकृत।