पटना.
बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव द्वारा चलाए जा रहे, लेट्स इंस्पायर बिहार, गार्गी अध्याय द्वारा उद्यमी सखी सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पटना के कुर्जी में संपन्न हुआ, जिसमें पटना के अलावा अन्य जिलों की महिलाओं उद्यमियों ने स्टॉल लगाए। इस कार्यक्रम के द्वारा महिला उद्यमियों को एक मंच मिला, जिससे उनके हुनर को रोजगार मिला ताकि वेलोग आत्मनिर्भर बन सकें।
इसमें हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे मसाला, सत्तू, ऑर्गेनिक आचार, सूट, साड़ी, कुकीज के साथ-साथ महिलाओं द्वारा मेंहदी, मधुबनी पेंटिंग और जुट क्राफ्ट्स के सामान भी उपलब्ध थे। इस वर्ष का थीम “राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका” थी, जिसमें बिहार राज्य की संस्कृति और परंपरा की झलक के साथ-साथ महिलाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों में इस संदेश को प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम में सावन क्वीन, प्रिंसेस और नन्ही परी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बिहार के विभिन्न राज्यों और भारत की विशेषता “विविधता में एकता” की झलक देखने को मिली।
Source : Agency