Friday, 3 January

भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल मंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। उन्होंने 1994 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में भारतीय स्टेट बैंक में अपना सफर शुरू किया था। 

इससे पहले, वे भुवनेश्वर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने हॉगकांग के क्वालून शाखा में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में अपना योगदान दिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा- एक तनावमुक्त कार्यालीन वातावरण निर्मित करने की आवश्यकता है। 
Share.
Exit mobile version