Friday, 14 March

नागपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने एक बार फिर सरकार्यवाह के पद के लिए दत्तात्रेय होसबाले चुना है. आरएसएस अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) ने एक बार फिर उनके नाम पर मुहर लगा दी. वह साल 2024 से 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे. होसबाले साल 2021 से आरएसएस में सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

इधर मध्य प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते की विदाई करते हुए उन्हें अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है। उनके स्थान पर स्वप्निल कुलकर्णी नए क्षेत्र प्रचारक होंगे। राजमोहन मालवा प्रांत के नए प्रांत प्रचारक होंगे। बालिराम पटेल – अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव प्रमुख, विमल गुप्ता – मध्य भारत प्रांत प्रचारक  और विनय दीक्षित – प्रज्ञा प्रवाह संयोजक बनाए गए हैं। 

Share.
Exit mobile version