Sunday, 22 December

जयपुर.

राजस्थान में मानसून का दौर अब ठंडा पड़ने लगा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में बारिश से टूटी सड़कों की रिपेयरिंग का काम शुरू करने का निर्णय लिया है। डिप्टी सीएम तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश के 14 जिलों में टूटी सड़कों की मरम्मत का काम तुरंत शुरू करने के लिए एसडीआरएफ से 107 करोड़ रुपये मंजूर किए  हैं।

प्रदेश के 14 जिलों में अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों एवं अन्य भवनों की  मरम्मत के लिए एसडीआरएफ से 107 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाकर सड़कों, बांधो, नहरों, भवनों एवं पुलों को सुचारु करने तथा आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अत्यधिक बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरुत्थान के लिए यह स्वीकृति जारी की गई है। गौरतलब है कि 14 जिलों में 5618 कामों के लिए 107 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।

इन जिलों में होंगे काम
स्वीकृत की गई इस राशि से टोंक, नागौर, डूंगरपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, झुंझुनू , प्रतापगढ़, कोटा, अलवर और बूंदी में सड़क, पुल, बांध, नहर तथा भवन आदि सरकारी परिसंपत्तियों की मरम्मत की जाएगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version