Tuesday, 7 January

जैसलमेर.

आज जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर व बीकानेर जिले के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। आज भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 7 अगस्त से जोधपुर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।

मानसून टर्फ लाइन सामान्य स्थिति की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी दिनों में भी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। इस दौरान कोटा, भरतपुर, जयपुर तथा बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसी बीच खबर है कि टोंक जिले के मालपुरा के टोरडी सागर बांध की चादर में रोडवेज बस के साथ बस का चालक भी बह गया है। बताया जा रहा है कि बस में चालक के अलावा कोई भी सवार नहीं था। मालपुरा पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बस चालक की तलाश की जा रही है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version