Tuesday, 17 December

जबलपुर

मध्यप्रदेश के जबलपुर में भीषण हादसा हुआ है। जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद दोनों ट्रकों को सड़क से किनारे हटाकर हटाया गया। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

 यह पूरा मामला जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां नेशनल हाईवे-30 मोहला गांव के पास मंगलवार को सड़क किनारे हाइवा में लोडिंग वाहन एवं ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

खड़े हाइवा में टकराया ट्रक

सिहोरा थाना पुलिस का कहना है कि हाइवा नंबर एमपी 20 एचबी 5873 नेशनल हाईवे 30 मोहला चौराहा के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान मिर्ची से लोड वाहन क्रमांक UP 71 WN 8054 जो कि जबलपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक खड़े हाइवा में टकरा गया।

मौके पर हुई मौत

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक मालिक जितेंद्र चौरसिया और ड्राइवर मोनू कोरी ट्रक में ही फंस गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version