Wednesday, 15 January

50 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का किया शुभारंभ

भोपाल।पूरे सुरखी विधानसभा में विकास कार्य चल रहे हैं। गांव-गांव में पहुंच मार्ग बन गए हैं, जहां कभी पक्की सड़कें ग्रामीणों ने देखी तक नहीं थी। सुरखी में केवल विकास कार्य ही नहीं, बल्कि धार्मिक स्थलों का उन्नयन भी किया जा रहा है। उनका जीर्णोंद्धार कर इस तरह से किया जा रहा है कि वहां सामाजिक कार्यक्रम के साथ गांव के बेटियों और बेटों की शादी भी हो सके। ऐसा ही जैसीनगर का बड़ा महादेव मंदिर हैं, जिसमें आप सभी के सहयोग से इस भव्य मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बड़े महादेव मंदिर के कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने जैसीनगर में 50 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

रविवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में विकास कार्यों को लेकर कहा कि अब जैसीनगर के लोगों को सागर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यहां अनुविभागीय अधिकारी आपकी समस्या को हल करेंगे। उनके कार्यालय का शुभारंभ हो चुका है। सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में कई विकास कार्य चल रहे हैं, जिनके पूरे होने के बाद यह नगर किसी शहर से कम नहीं होगा। मंत्री राजपूत ने घोषणा की है कि एक महीने के अंदर जैसीनगर को नगर परिषद बनाया जाएगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। ताकि यह गांव और उसमें रहने वाले ग्रामीण आर्थिक तौर पर संपन्न हो सकें। मंत्री राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास करने वाली पार्टी हैं और वह किसी भी तरह का भेदभाव किए बिना विकास कार्यों का निर्माण कराती है। हमनें राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जो भी मांगा, उन्हें तत्काल मंजूर किया है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और न ही रुपए की कमी होने दी जाएगी। हमारा संकल्प है सुरखी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के उन क्षेत्रों में गिना जाए, जहां मूलभूत सुविधाएं क्षेत्रवासियों को मिल रहीं हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संस्कृति की रक्षक है। कांग्रेस की सरकार ने रामलला को टेंट में छोड़ दिया था, भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री आज वहां भव्य मंदिर का निर्माण करा रहे हैं। जैसीनगर में बड़े महादेव के मंदिर का निर्माण भी भाजपा की संस्कृति को सहेजे रखने का प्रतीक है।

*इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण* 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को 50 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। जिसमें 6.17 करोड़ की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन, 6 करोड़ रुपए से प्रशिक्षण भवन, 6 करोड़ की लागत के कदेला जलाशय, शांतिधाम मुक्तिधाम के पास पौधारोपण 8 लाख, निर्मल नीर बिजौरा रोड 10 लाख, नाली निर्माण बाजार से भदभदा 11 लाख, नाली निर्माण पुराने पोस्ट ऑफिस से तालाब तक 21 लाख, नाली निर्माण पुलिस थाने से चंचल के घर तक 10 लाख, एसडीएम कार्यालय भवन 1.31 करोड़, आवासीय भवन राजस्व विभाग 67 लाख, सीसी रोड मुख्य सड़क से वंदना भवन तक 10 लाख, सीसी रोड विजय के घर से बाऊंड्री तक 6 लाख, नाली निर्माण बाऊंड्री 8 लाख, मंगल भवन 54 लाख, राजस्व अधिकारियों के आवासीय भवन 2.11 करोड़, बस स्टैंड निर्माण 2 करोड़, पंचायत भवन 20 लाख, ब्लॉक के सामने डोम 10 लाख, सीएम राइज विद्यालय भवन 35 करोड़, दो स्थानों पर आगंनबाड़ी भवन 18 लाख, जनपद पंचायत भवन का बेसमेंट 1.27 करोड़, बस स्टैंड के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स 1.50 करोड़, खेल स्टेडियम 2 करोड़ और नलजल योजना 5.97 करोड़ समेत अन्य 50 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया।

क्षेत्र वासियों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना बड़ा महादेव मंदिर : हीरा सिंह राजपूत

जैसीनगर क्षेत्र का बड़ा महादेव मंदिर जैसीनगर सहित आसपास के क्षेत्र के लिए बड़ी आस्था और श्रद्धा का केंद्र है जिसका निर्माण कार्य 2 करोड़ की लागत से किया गया है इस भव्य मंदिर में शिव परिवार सहित भगवान लव कुश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है रविवार को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मंदिर में चल रहे शिव पुराण में शामिल हुए तथा श्रद्धालुओं का स्वागत किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बड़े महादेव की कृपा से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास चल रहा है जिसका साक्षी हमारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र है और आप सभी के आशीर्वाद से यह विकास कार्य इसी तरह चलते रहेंगे। भव्य मंदिर में शिव पुराण का वचन पंडित नवीन बिहार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर जैसीनगर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, राजू बड़ोनिया, मुन्ना पांडे संतोष पटेल दिलीप पटेल डब्बू आठिया, मुन्ना पांडे,राम राज , सहित एसडीएम ,तहसीलदार शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share.
Exit mobile version