Saturday, 28 September

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. वे कैंडिडेट्स जो राउंड टू के तहत आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता  है – mcc.nic.in. यहां से आवेदन किया जा सकता है और आगे के डिटेल की भी जानकारी पायी जा सकती है.कल से शुरू होगी च्वॉइस फिलिंग

नीट यूजी सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 5 सितंबर से शुरू होंगे. इसके बाद कल 6 सितंबर से च्वॉइस फिलिंग की जा सकेगी. च्वॉइस फिलिंग और सीटें लॉक करने की सुविधा कल से शुरू होगी और 10 सितंबर तक चलेगी. यानी इस तारीख के पहले आप अपनी च्वॉइस भर भी दें और उसे लॉक भी कर दें.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

    नीट यूजी 2024 के सेकेंड राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट का प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी जो 12 सितंबर तक चलेगी.

    दूसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजे 13 सितंबर के दिन जारी होंगे.

    जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज एलॉट हो जाएगा, वे वहां 14 सितंबर से 20 सितंबर के बीच सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए रिपोर्ट कर सकते हैं.

    इसके बाद ज्वॉइन करने वाले कैंडिडेट्स का डेटा वैरीफाई करके उन कॉलेजों को 21 और 22 सितंबर तक एमसीसी को भेजना होगा.

फीस कितनी देनी होगी

फीस कोर्स और यूनिवर्शिटी के हिसाब से अलग है, जिसका डिटेल आपको वेबसाइट से देखना होगा. मोटी जानकारी हम यहां साझा कर रहे हैं. मेडिकल, डेंटल, बीएससी नर्सिंग की सीटों पर, डीम्ड यूनिवर्सिटीज के लिए सफीस 5000 रुपये है साथ ही दो लाख रुपये सिक्योरिटी एमाउंट जमा कराना होगा. ये वापस हो जाएगा.

वहीं 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, एएफएमसी, ईएसआई वगैरह के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 100 रुपये है. यहां सिक्योरिटी एमाउंट 10 हजार है और रिजर्व कैटेगरी के लिए 5 हजार.

कैसे करना है अप्लाई

    नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.

    यहां होमपेज पर आपको राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

    ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे. इन्हें डालें और सबमिट कर दें.

    इतना करते ही आपको एकाउंट में जाने को मिलेगा.

    अब लॉगिन करके फॉर्म भर दें और फीस भी जमा कर दें.

    अब फॉर्म एक बार ठीक से चेक कर लें और सबमिट करने के बाद पेज डाउनलोड करके रख लें. ये आगे काम आएगा.

 

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version