जबलपुर
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ने जूनियर न्यायिक अनुवादक के पदों पर भर्ती के लिए हाल में ही अधिसूचना जारी की है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (mphc.gov.in) पर जाकर 30 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। सुधार विंडो 3 से 5 अक्तूबर, 2024 तक खुली रहेगी।
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में जूनियर न्यायिक अनुवादक के कुल 45 रिक्तियों को भरना है।
पात्रता मानदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदकों का विधि स्नातक और अंग्रेजी और हिंदी का ज्ञान होना चाहिए इसके अलावा, कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन शु्ल्क
इन रिक्तियों के लिए अनारक्षित श्रेणियों/अन्य राज्यों के आवेदकों को 943.40 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 743.40 रुपये का शुल्क लागू है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (mphc.gov.in) पर जाएं
इसके बाद होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट/रिजल्ट’ टैब पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र पर क्लिक करें।
अब पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
Source : Agency