Wednesday, 15 January

 जबलपुर
 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने बीए और बीएससी तृतीय वर्ष पुराना कोर्स की स्थगित परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अब ये परीक्षाएं 12 अगस्त से विश्वविद्यालय द्वारा शुरू कराई जा रहीं हैं। पहले उक्त परीक्षाएं 29 जुलाई से आयोजित की जानी थी जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर स्थगित कर दिया गया था। शेड्यूल तय न होने से छात्र भी परेशान थे। अब ये परीक्षाएं 12 अगस्त से प्रारंभ की जा रहीं हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा सूचना पटल पर जारी कर दी गई है।

यह की गई तिथि प्रस्तावित

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय अध‍िकारियों के अनुसार बीएससी तृतीय वर्ष 12 अगस्त को कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्राॅनिक्स प्रथम, 13 को कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्राॅनिक्स प्रथम द्वितीय, 14 को बायोटेक्नोलाॅजी एवं माइक्रोबायोलॉजी का पेपर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह बीए तृतीय वर्ष के ओल्ड कोर्स के स्थगित किए गए पेपरों की परीक्षाएं भी इसी तिथि पर आयोजित होंगी। 12 अगस्त को हिंदी लिटरेचर सेकंड, 13 को सोशियोलाॅजी सेकेंड एवं 14 को साईकोलाजी, होम साइंस प्रथम विषय के पेपर होंगे। परीक्षएं सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे की पाली में होगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version