Monday, 23 September

अजमेर.

अजमेर जिले की पुलिस थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर डाबला मोतीसर के कैलाश बावरिया हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल करते हुए सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कैलाश बावरिया की हत्या उसकी पत्नी नाथी देवी, सास मीरा और भाई ने मिलकर की थी।

मृतक कैलाश की पत्नी के और उसके भाई के नाजायज संबंध थे। इसको लेकर अक्सर इनके बीच झगड़ा होता था। मृतक की पत्नी, सास और कैलाश ने शराब का सेवन किया इसी दौरान मृतक की पत्नी और सास ने कैलाश का गला घोटकर हत्या कर दी। शव को नागोर जिले में दफना दिया। मृतक की पत्नी ने 26 जुलाई को थाने में सुल्तान ओम रावत और उसके बहनोई के खिलाफ कैलाश की हत्या करने और उसको धमकाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच अधिकारी सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी और सीआई राकेश यादव ने मामले की बारीकी से जांच की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों की जांच की, जिसके बाद सामने आया कि मृतक कैलाश की पत्नी और उसके भाई के बीच नाजायज संबंध होने के कारण अक्सर इनके बीच झगड़ा था इसी के चलते मृतक की पत्नी, सास और भाई ने मिलकर कैलाश की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान में जुटी है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version