Friday, 27 December

जयपुर.

रक्षा बंधन के अवसर पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया ‘X’ पर अपने भाई माधवराव सिंधिया के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ राजे ने एक भावुक पोस्ट भी लिखा – “भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन पर हर रक्षाबंधन की तरह आज भी दादा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को याद कर मेरी आंखें भर आईं. मेरी स्मृतियों में आप सदैव जिंदा रहेंगे।

वसुंधरा राजे ने लिखा कि भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।

“”” भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन पर हर रक्षाबंधन की तरह आज भी दादा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को याद कर मेरी आंखें भर आईं। मेरी स्मृतियों में आप सदैव जिंदा रहेंगे।#RakshaBandhan pic.twitter.com/Gjb7c2lGAk”””— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 19, 2024


Source : Agency

Share.
Exit mobile version