Tuesday, 17 December

सिरोही.

दीपावली पर्व पर माउंटआबू आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें “फील गुड” अनुभव हो, इस उद्देश्य से प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी संदर्भ में मंगलवार को एसडीएम गौरव रविंद्र सालुखे की अध्यक्षता में विभिन्न अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें दीपावली सीजन के दौरान व्यवस्थाओं और की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक में एसडीएम गौरव रविंद्र सालुखे ने बताया कि दीपावली से लाभपंचमी तक चलने वाले सीजन में माउंटआबू में 25 से 30 हजार पर्यटक आते हैं। सीमित व्यवस्थाओं के कारण माउंटआबू में पार्किंग और भारी यातायात जाम की समस्याएं सामने आती हैं। इस बार पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यातायात जाम की समस्या को देखते हुए भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। मुख्य मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी। शहर में सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। बैठक में माउंटआबू नगरपालिका आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित और थाना अधिकारी सुरेश चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

नए लुक में नजर आएगा माउंटआबू
दीपावली सीजन के दौरान माउंटआबू के प्रवेश द्वार, यात्री कर नाका, चाचा म्यूजियम चौराहा, नक्की लेक, अंबेडकर सर्किल और पोलोग्राउंड सहित सभी पर्यटक स्थलों और सड़कों को आकर्षक सजावट से सजाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version