Thursday, 23 January

जयपुर।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले राजस्थानी यात्रियों की सुविधाओं हेतु मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर तैयार किये गए राजस्थान मंडप का बुधवार को अवलोकन किया और सुविधाओं व तैयारियों के लिए खुशी जताई।

चौधरी ने सहपत्नीक त्रिवेणी संगम में  डुबकी लगाई और समस्त प्रदेशवासियों व देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री शुभकरण चौधरी ने भी संगम में स्नान कर मां गंगा से समस्त राजस्थानवासियों के लिए सर्वस्व मंगल की कामना की। उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,राजस्थान द्वारा प्रकाशित सुजस साहित्य भी प्राप्त किया। इस  दौरान  श्री महेश शर्मा, समन्वयक राजस्थान मंडप, श्री रतन लाल योगी, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, श्री गौरव सोनी सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, मनोज शर्मा प्रबंधक, देवस्थान विभाग ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी  मंत्री को राजस्थान मंडप में उपलब्ध सुविधाओं और अब तक किए कार्यों की जानकारी दी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version