Tuesday, 17 December

झुंझुनू.

पहली बार बने कलेक्टर ने आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए औचक निरीक्षण किया। वहीं मरीजों से सुविधाओं का फीडबैक लिया। कलेक्टर ने कहा कि सरकारी सुविधा मरीजों को मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले में आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में सरकारी सेवाओं का पूरा लाभ मिले।

इस संबंध में काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने मंगलवार रात को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक अस्पताल पहुंचे कलेक्टर मीणा ने मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने इमरजेंसी सेवा, नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र, नि:शुल्क जांच केंद्र समेत विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान आपातकालीन ईकाई प्रभारी डॉ इकराज अहमद ,फिजिशियन डॉ कपिल सिहाग, डॉ श्यामलाल सैनी, डॉ राहुल सोनी, एचसीटी सुनील खरींटा ने उन्हें आवश्यक जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने इस दौरान व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version