Friday, 20 September

झुंझुनू.

नियुक्ति के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि अधिकारियों को आमजन के हित में राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य करना चाहिए। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति के बाद जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ पहली बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जिले में स्थिति की विस्तार से जानकारी लेते हुए जिला स्तरीय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में या किसी समस्या में राज्य स्तर पर कोई परेशानी आए तो उन्हें अवगत करवाएं, वे अवश्य समाधान करवाएंगे। जिला कलेक्टर मीणा ने टीमवर्क पर जोर देते हुए पिछले दिनों बिजली करंट से हुई मौत पर मुआवजे के मामलों में एवीवीएनएल एसई महेश टीबड़ा को संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से जिले में चिकित्सा, पेयजल, शिक्षा, बिजली, कृषि सहित सभी विभागों की प्रगति बारे में जानकारी ली। बैठक में उन्होंने जिला खेल अधिकारी राजेश ओला को जिले में खेल को बढ़ावा देने एवं नए खिलाड़ियों की पहचान कर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल को जिले में ई-मित्रों की संख्या बढ़ाने एवं उनकी ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चल रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन की निगरानी व माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के भी संबंध में भी उन्होंने बात की और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला कलेक्टर रामावतार मीना ने विभिन्न योजनाओं की बारे में धरातल के स्तर पर अपने अनुभव बताते हुए प्रेक्टिकल अप्रोच दिखाई। बैठक में कई दफा उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ क्यों नहीं मिल पाते, इसके लूप होल बताते हुए उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version