Tuesday, 14 January

सीकर/जयपुर।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र का वितरण कर तथा लगभग 31 हजार करोड रुपए के 76 हजार से अधिक  विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को विकास की सौगातें दी।

राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश भर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केरियर डे पर स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी अन्तर्निहित शक्तियों को पहचानकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने युवाओं को असफलता से नही घबराने, मेहनत और निरन्तर प्रयास करने, गुमराह नही होने तथा मजबूती से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र का निर्माण कर्ता है, ऐसे में उनकी भागीदारी से विकसित भारत की संकल्पना पूरी होगी। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों में हुए विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को अनेक सौगातें दी। सीकर जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कुल नव चयनित 640 युवाओं में से 557 पंजीकृत कर्मयोगी युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश, वेलकम कीट प्रदान किया साथ ही उन्हें उनके नए कार्यक्षेत्र में सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह उत्सव प्रदेश सरकार की युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया।

किस विभाग में कितने युवाओ को मिली नियुक्ति —
जिला कोषाधिकारी विक्रम सिंह भूकर ने बताया कि सबसे ज्यादा नियुक्ति वित्त विभाग में 280 युवाओं को कनिष्ठ लेखाकार के पद पर दी गई। इसके अलावा पुलिस विभाग में 100,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 161, अन्य विभागों में 16 युवाओं को विभिन्न पदो पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा ने डॉ. सुनिता, नरेन्द्र सैनी, हारून रशीद, मौनिका, अजय कुमार को प्रतिकात्मक नियुक्ति पत्र एवं वेलकम कीट दिये।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version