जयपुर
राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। पहले ये परीक्षाएं फरवरी में शुरू होने वाली थीं। अब ये 6 मार्च से शुरू होंगी। दरअसल REET यानी राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 27 फरवरी को होने वाला है जोकि शिक्षक बनने के लिए जरूरी परीक्षा है। ऐसे में यह बदलाव रीट परीक्षा को देखते हुए ही किया गया है।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने यह जानकारी दी है। बोर्ड ने बताया है कि रीट और बोर्ड परीक्षाएं एक साथ कराना बहुत चुनौतीभरा काम है। रीट में 12 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होते हैं और लाखों परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा का हिस्सा बनते हैं। इसलिए दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है।
RBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम आयोजित करता है। इससे पहले कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी और कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से पुराने टाइम टेबल के अनुसार शुरू होनी थी। लेकिन अब दोनों परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी।
फिलहाल राजस्थान बोर्ड की ओर से सिर्फ परीक्षा शुरू होने की डेट्स में बदलाव किया गया है। विस्तृत टाइम टेबल जारी होने का फिलहाल इंतजार है। अभी तक दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के लिए पूरी डेटशीट जारी नहीं की गई है। स्टूडेंट्स और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम परीक्षा शेड्यूल के अपडेट के लिए RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें। वेबसाइट पर पूरी जानकारी जल्द ही उपलब्ध होगी।
इस साल RBSE की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 19,39,645 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किए हैं। इनमें से 8,66,270 विद्यार्थी 12वीं में और 10,62,341 विद्यार्थी कक्षा 10वीं में हैं। करीब 20 लाख छात्र परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं।
Source : Agency