Thursday, 13 February

जयपुर
राजस्थान लेखा सेवा महिला टीम ने सी. एस. चैलेंजर कप बैडमिंटन ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा कर लिया है। एसएमएस स्टेडियम में खेले गए फाइनल में राजस्थान लेखा सेवा महिला अधिकारी टीम ने चिकित्सा सेवा की डॉक्टर्स टीम को 2-0 से हराया। लेखा सेवा ने लगातार तीसरे साल यह ट्रॉफी जीती।

फाइनल मैच में राजस्थान लेखा सेवा की लेखाधिकारी (परिवहन) सुश्री सुनिता सैनी व लेखाधिकारी (कोषाधिकारी) जयपुर(शहर) सुश्री  महिमा और एसएमएस हॉस्पिटल की डॉ. अक्षी एवं डॉ. भारती के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। विजेताओं को मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने  ट्रॉफी प्रदान की।

फाइनल मैच में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, कार्मिक सचिव श्री  के. के. पाठक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम, जयपुर जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version