Friday, 20 September

रायपुर.

रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के अंतर्राज्यीय आरोपी साहूकार खान गिरफ्तार किया है। आरोपी सीएम के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कई लोगों को झांसा दिया था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाइल भी जब्त किया गया है। उसके खिलाफ सिविल लाइन में भादवि एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

प्रार्थी मनोज कुमार साहू ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के नाम एवं फोटो का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर छवि धुमिल करने के उद्देश्य से संचालन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी को राजस्थान से पकड़ने के लिए अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर टीम को राजस्थान के अलवर भेजा गया था। टीम के सदस्यों ने अलवर पहुंचकर कर आरोपी की पतासाजी करते हुए  रेड डालकर आरोपी साहूकार खान को पकड़ा। मिले साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया है। पुलिस ने अलवर के जिस क्षेत्र में रेड डाली थी। उस क्षेत्र के निवासी किसी भी विशिष्ठ और वीआईपी लोगों के फोटो और नाम का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिस संबंध में राजस्थान में भी कई अपराध पंजीबद्ध है, ऐसे अन्य व्यक्तियों पर भी रायपुर पुलिस शिकंजा कस रही है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version