कोलकाता
पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने कमाल कर दिया. पंजाब किंग्स ने रसेल, रिंकू और रहाणे से सजी केकेआर को 112 रन नहीं बनाने दिए और 16 रनों से मुकाबला जीत लिया. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट झटककर केकेआर को गेम से बाहर कर दिया.
आईपीएल में कई बार 4 से ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
आईपीएल में एक मैच में 4 विकेट लेने के मामले में अब चहल सुनील नरेन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. चहल ने अबतक 8 बार एक मैच में 4 विकेट झटके हैं. देखें लिस्ट…
8 – युजवेंद्र चहल
8 – सुनील नरेन
7 – लसिथ मलिंगा
6 – कगिसो रबाडा
5 – अमित मिश्रा
पंजाब ने बचाया सबसे छोटा स्कोर
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स पहली टीम बन गई है जिसने इतने छोटे टोटल को डिफेंड किया है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए थे. लेकिन केकेआर को 95 रन पर ही रोक दिया.
111 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, मुल्लांपुर, 2025
116/9 – सीएसके बनाम पीबीकेएस, डरबन, 2009
118 – SRH बनाम MI, 2018
119/8 – पीबीकेएस बनाम MI, डरबन, 2009
119/8 – SRH बनाम PWI, पुणे, 2013
*बारिश से प्रभावित खेल शामिल नहीं हैं
ऐसी रही कोलकाता की पारी
112 रनों के जवाब में उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में सुनील नरेन बोल्ड हो गए. उनके बल्ले से केवल 5 रन निकले. इसके बाद अगले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक भी पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से केवल 2 रन निकले. लेकिन इसके बाद रहाणे ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन 8वें ओवर में वो भी आउट हो गए. रहाणे ने 17 रन बनाए. इसके बाद 10वें ओवर में रघुवंशी भी चलते बने. इसके बाद अगले ही ओवर में मैक्सवेल ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर दिया. इसके बाद चहल ने अपने खाते के तीसरे ओवर में रिंकू सिंह और रमनदीप को चलता किया. इसके बाद कोलकाता कुछ खास नहीं कर पाई. रसेल ने कुछ आक्रामक शॉट जरूर लगाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 16वें ओवर की पहली गेंद पर केकेआर ऑलआउट हो गई. पंजाब की टीम ने 16 रन से मुकाबला जीत लिया.
ऐसे रही पंजाब की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की शुरुआत तो अच्छी रही. प्रियांश आर्य ने अच्छे शॉट भी लगाए. लेकिन चौथे ओवर में प्रियांश आर्य को हर्षित राणा ने आउट किया. आर्य के बल्ले से 22 रन निकले. इसके बाद पंजाब को बैक-टू-बैक झटके लगे. चौथे ही ओवर में श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद अगले ओवर में जोश इंगलिस भी आउट हो गए. पावरप्ले के आखिरी ओवर में प्रभसिमरन सिंह भी चलते बने. उनके बल्ले से केवल 30 रन निकले. 9वें ओवर में नेहाल वढ़ेरा भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पंजाब की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 16वें ओवर में ही 111 के स्कोर पर सिमट गई.
पंजाब ने ऐसे पलटा हारा मैच, रहाणे एंड कंपनी का डब्बा गोल
युजवेंद्र चहल को IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) इतिहास का चतुर गेंदबाज क्यों कहा जाता है, ये बात उन्होंने 15 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स (IPL) के खिलाफ मुकाबले में साबित कर दी.
पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से चहल ने यादगार स्पेल किया और ऐसी जीत दिलाई, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. चहल ने चार विकेट (चौसर समझें) लिए और कोलकाता की टीम फंस गई.
पंजाब किंग्स की टीम इस मुकाबले में 111 रन पर सिमट गई. पंजाब किंग्स ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में वापसी करते हुए केकेआर को 16 रन से हराया. युजवेंद्र चहल ने 4-0-28-4 और मार्को जानसेन ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस तरह पंजाब किंग्स ने आईपीएल हिस्ट्री में सबसे कम स्कोर का बचाव किया. इससे पहले सबसे कम स्कोर को डिफेंड चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाकर किया था.
वापस आते हैं चहल के उस कमाल के स्पेल पर. एक समय कोलकाता की टीम 60 रन पर दो विकेट के स्कोर पर थी, फिर वो 95 रन पर सिमट गई.
मैंने गलत शॉट खेला
जहां KKR की टीम जीता-जिताया मैच हार गई. KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम की चौंकाने वाली हार का दोष अपने ऊपर लिया. एक समय कोलकाता की टीम 62 रन पर दो विकेट के स्कोर पर थी, लेकिन इसके बाद वो 95 रन पर ऑल-आउट हो गई.
हाणे ने कहा- कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है, जो कुछ मैदान पर हुआ, हम सभी ने देखा. टीम के प्रयास से काफी निराश हूं, मैं दोष लेता हूं, मैंने गलत शॉट खेला, हालांकि यह (गेंद) मिस हो गई थी. कुल मिलाकर केकेआर के कप्तान का यह बयान बेहद चर्चा में हैं. क्योंकि ऐसा बेहद कम होता है कि कोई कप्तान हार के लिए खुद जिम्मेदारी ले.
रहाणे ने कहा- हमने बैटिंग यूनिट के रूप में वास्तव में खराब बैटिंग की, हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, गेंदबाजों ने इस पिच पर वाकई में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप 111 रन पर सिमट गई.
युजी चहल ने ऐसे पलटा मैच, एक ओवर में झटके 2 विकेट
युजवेंद्र चहल ने सबसे पहले अपने स्पेल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे (17) को LBW आउट किया. हालांकि रहाणे ने अगर DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का सहारा लिया होता तो वो बाल-बाल बचे होते. इसके बाद चहल की फिरकी का जादू एक बार और चहला और उन्होंने अपने अगले ही ओवर में जम चुके अंगकृष रघुवंशी को 37 रनों के स्कोर पर जैवियर बैरेट के हाथों कैच आउट करवा दिया. अंगकृष रघुवंशी के आउट होते ही कोलकाता का स्कोर 72/4 हो गया.
फिर 12वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर रिंकू सिंह (2) को स्टम्प आउट करवाकर और रमनदीप (0) को कैच आउट करवाकर चहल ने पूरा मैच पंजाब की ओर मोड़ दिया. रमनदीप तो पहली ही गेंद पर आउट हुए. रमनदीप के आउट होते ही कोलकाता का स्कोर 76/7 हो गया.
चहल के इस मारक स्पेल के बीच वेंकटेश अय्यर को ग्लेन मैक्सवेल ने 7 रनों पर LBW आउट किया था. अंत में आंद्रे रसेल ने चहल के स्पेल के आखिरी ओवर में 16 रन जरूर बटोरे और मैच रोमांचक कर दिया.
लेकिन पहले अर्शदीप ने वैभव अरोड़ा को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर जोस इंग्लिस के हाथों कैच आउट करवाया. और बाद में जानसेन ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर जानसेन ने रसेल को आउट कर पंजाब की झोली में कर दिया.
आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे अधिक विकेट
36 – सुनील नरेन बनाम पीबीकेएस
35 – उमेश यादव बनाम पीबीकेएस
33 – ड्वेन ब्रावो बनाम एमआई
33 – मोहित शर्मा बनाम एमआई
33 – युजवेंद्र चहल बनाम केकेआर
32 – युजवेंद्र चहल बनाम पीबीकेएस
32 – भुवनेश्वर कुमार बनाम केकेआर
पंजाब ने सबसे छोटा स्कोर किया डिफेंड
आईपीएल के अब तक के इतिहास में पंजाब किंग्स पहली टीम बन गई है जिसने इतने छोटे टोटल को डिफेंड किया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए थे. लेकिन केकेआर को 95 रन पर ही रोक दिया. इस मैच को जिताने में युजवेंद्र चहल का सबसे अहम योगदान रहा.
111 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, न्यू चंडीगढ़, 2025
116/9 – सीएसके बनाम पीबीकेएस, डरबन, 2009
118 – SRH बनाम MI, 2018
119/8 – पीबीकेएस बनाम MI, डरबन, 2009
119/8 – SRH बनाम PWI, पुणे, 2013
Source : Agency