Monday, 16 December

गया.

17 सितंबर से शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटे हैं। सड़क मार्ग से गयाधाम आने वाले तीर्थयात्रियों के सुविधा के लिए बड़ा व छोटे वाहन पार्किंग, आवासन स्थल साथ ही सभी वेदी स्थलों पर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

इस संबंध में गया के डीएम डा. त्याग राजन एसएम ने बताया कि  विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2024 के अवसर पर विभिन्न वेदी घाट स्थल, यात्री व पुलिस आवासन एवं पार्किंग क्षेत्र पर स्थाई शौचालय एवं स्नानाघर की मरम्मती, अस्थाई शौचालय व स्नानाघर, प्री-फेब्रीकेट शौचालय व स्नानाघर का अधिष्ठापन एवं पेयजल हेतु प्याऊ की मरम्मती, मोटर, टंकी एवं नल कनेक्शन का कार्य पूरा कर लिया गया है।

इन वेदियों पर समुचित व्यवस्था डीएम ने बताया कि वेदी घाट स्थल जैसे देवघाट वेदी स्थल पर पूर्व में अधिष्ठापित महिला झरना बाथरूम यूनिट (10 झरना) एवं पुरुष झरना बाथरूम यूनिट (10 झरना) की मरम्मती, प्री फेब्रीकेट (FRP) क्लॉथ चैन्जिंग रूम 10 यूनिट अधिष्ठापित करना, वेदी घाट स्थल के नियंत्रण कक्ष पर 2 यूनिट ठंडा वाटर कूलर एवं फ़िल्टर की व्यवस्थता, प्रांगण पर सभी 7 चापाकल की मरम्मती,  कार्य करना शामिल था, जो  09 सितंबर को अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं शमशान घाट पर प्री-फेब्रीकेट स्नानाघर पुरुष 5 यूनिट व महिला 5 यूनिट अधिष्ठापित करना, बोरिंग में मोटर, 2 टंकी एवं 5 नल कनेक्शन, प्री-फेब्रीकेट (FRP) क्लॉथ चैन्जिंग रूम 5 यूनिट अधिष्ठापित करना, 3 चापकाल की मरम्मती कार्य करना शामिल है। इसी प्रकार प्रेतशिला वेदी घाट स्थल मैदान पर स्थाई शौचालय पुरुष 4 यूनिट व महिला -5 यूनिट 3 यूनिट स्नानाघर मरम्मती कार्य करना, एक प्याऊ 9 नल कनेक्शन मरम्मती कार्य करना शामिल। इसके साथ ही प्रेतशिला वेदी, वेतरणी सरोवर, धर्मारण्य वेदी, सरस्वाति वेदी, मतांगवापी वेदी, ब्राहमवेदी व कागवाली वेदी, रामशीला वेदी, सूर्यकुण्ड तालाब और सिताकुंड वेदी समेत मेला क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है।

इन स्थानों पर होगी वाहनों की पार्किंग उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग से वाहन से गया धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल का चयन कर लिया गया है। मेला के दौरान बड़े वाहन गया कालेज खेल परिसर, केंदुई, प्रेतशिला वेदी के समीप किसान काॅलेज परिसर, मानपुर भुसुंडा बस स्टैंड चयनित किया गया है। वहीं छोटे वाहन शहर के बीचोंबीच समीरतक्या संक्रमण अस्पताल परिसर में बनाया गया है। जहां अस्थाई शौचालय, पेयजल और रौशनी की व्यवस्था की गई है। साथ ही 33 यात्रीस्थल और 27 पुलिस शिविर स्थल पर आवश्यकता अनुसार स्थाई शौचालय व स्नाना घर की व्यवस्था की गई है।

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version