Friday, 27 December

अनूपपुर
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल द्वारा म.प्र. विद्युत मण्डल कर्मचारी प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्या. चचाई के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 04 जनवरी 2025 को महिला पदों के विनिश्चय हेतु संचालक मण्डल की बैठक हेतु सूचना जारी की जाएगी। महिला पदों के विनिश्चय हेतु संचालक मण्डल की बैठक का आयोजन 07 जनवरी 2025 को किया जाएगा। 08 जनवरी 2025 को आमसभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी की जाएगी। 15 जनवरी 2025 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 16 जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी।

17 जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की वापसी, चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। विशेष साधारण सम्मेलन में मतदान एवं मतगणना की तिथि 22 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। रिक्त स्थानों एवं वृत्तिक संचालकों के सहयोजन की तिथि 23 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। रिक्त स्थानों के नामांकन की तिथि 24 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। 25 जनवरी 2025 को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु सूचना जारी की जाएगी। अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तिथि 28 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version