Sunday, 19 January

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2025 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को अपना लक्ष्य हासिल करने का मंत्र दिया। आमतौर पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है, लेकिन उस दिन गणतंत्र दिवस समारोह होने के चलते पीएम मोदी आज ही लोगों के सामने अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को ‘गणतंत्र दिवस’ की शुभकानाएं दी और बताया कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ क्यों खास है।

पीएम मोदी ने देशवासियों को ‘गणतंत्र दिवस’ की शुभकामनाएं देकर मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत खास है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस साल संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया। संविधान सभा के दौरान अनेक विषयों पर लंबी-लंबी चर्चाएं हुईं हैं वो चर्चाएं संविधान सभा के सदस्यों के विचार, उनकी वो वाणी, हमारी बहुत बड़ी धरोहर है।

पीएम मोदी ने आगे युवाओं को संदेश देते हुए ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था जिस व्यक्ति में अपने आइडिया को लेकर जुनून होता है, वही अपने लक्ष्य को हासिल कर पाता है। किसी आइडिया को सफल बनाने के लिए हमारी लगन और समर्पण जरूरी होता है। पूरी लगन और उत्साह से ही नवाचार, रचनात्मकता और सफलता का रास्ता जरूर निकलता है।

उन्होंने ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड में आगे कहा, ‘कुछ दिन पहले ही स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मुझे ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। यहां मैंने देश के कोने-कोने से आए युवा-साथियों के साथ अपना पूरा दिन बिताया। युवाओं ने स्टार्टअप्स, कल्चर, वुमन, यूथ और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई सेक्टर को लेकर अपने आइडिया शेयर किए। यह कार्यक्रम मेरे लिए बहुत यादगार रहा।’

बता दें कि पीएम मोदी ने 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। साथ ही पूरा दिन इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ बिताया था। इसमें देशभर से लगभग 30 लाख युवाओं ने भाग लिया था।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version