Sunday, 19 January

पटना।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज खगड़िया जिले से प्रगतियात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत कर जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध मेंसमाहरणालय स्थित मुख्य सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में खगड़िया जिला के जिलाधिकारी श्री अमित कुमार पांडेय ने खगड़िया जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्रीश्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के मंत्री सह खगड़िया जिले के प्रभारीमंत्री श्री महेष्वर हजारी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, विधायक डॉ0 संजीव कुमार,विधायक श्री क्षत्रपति यादव, विधायक श्री रामवृक्ष सदा, विधान पार्षद श्री राजीव कुमार, जिलापरिषद् अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव, नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती अर्चना कुमारी, जिलाकार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री बब्लू मंडल, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समितिके उपाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न भगत, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्रीविनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमाररवि, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त श्रीसंजय कुमार सिंह, बेगूसराय प्रक्षेत्र की पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आशीष भारती, खगड़ियाके जिलाधिकारी श्री अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सहित अन्यगणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

खगड़िया जिले में लोगों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणायें—0- अलौली प्रखंड में गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण कियाजायेगा। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।0- नगर परिषद्, खगड़िया अर्न्तगत नगर सुरक्षा बांध पर सड़क एवं एंटी फ्लड सूलिस गेटका निर्माण किया जायेगा। इससे बाढ़ के दौरान शहर का बचाव होगा एवं लोगों कोआवागमन में सुविधा होगी।0- खगड़िया जिला अन्तर्गत एन०एच०-31 से खगड़िया बाईपास तक बूढ़ी गंडक नदी परपुल एवं पहुँच पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे यातायात परिचालन में सुविधाहोगी।0- महेशखूंट-गोगरी-परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल, गोगरीजमालपुर से जी०एन० बांध होते हुए फतेहपुर तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा।0- बेलदौर प्रखंड के इंग्लिश गाँधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण कियाजायेगा।0- खगड़िया के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड के निकट रेलवे क्रॉसिंग तक पथ कानिर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।0- हमने निर्णय लिया है कि खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माणकराया जायेगा। इससे यहाँ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।इसके लिए. उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा हैताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके।0- इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त खगड़िया जिले में औरकोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा। बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहाहै, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version