भोपाल। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज सहित राज्य के 18 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नए डीन की पोस्टिंग कर दी। डॉ. कविता एन. सिंह को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। वे जल्द ही डीन पद का पदभार ग्रहण करेंगी। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉ. संजय दीक्षित को डीन बनाया गया है।
MP: 18 मेडिकल कॉलेज में डीन की पोस्टिंग; भोपाल GMC में डॉ. कविता, MGM इंदौर में डॉ. संजय को चार्ज
Follow Us