Wednesday, 5 February

नई दिल्ली। अभी कुछ दिन पहले ही बनी एक फिल्म ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना ली. इस फिल्म का नाम ’12वीं फेल’ है. ये फिल्म एक आईपीएस की रियल लाइफ पर बनाई गई है, जिनका नाम मनोज कुमार शर्मा है. अब उन्हें एक बड़ी खुशखबरी मिली है. महाराष्ट्र पुलिस में मनोज कुमार शर्मा को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नत किया है।

आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर खुद यह जानकारी देते हुए ‘सभी लोगों का हार्दिक आभार’ प्रकट किया है.

मनोज कुमार शर्मा ने अपना करियर एएसपी के पद से शुरू किया था, जो अब आईजी बन चुके हैं. इस कामयाबी के लिए मनोज कुमार शर्मा ने इस लंबी यात्रा में उनका साथ देने के लिए सभी लोगों का हार्दिक आभार प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एएसपी से शुरू हुई यात्रा आज के भारत सरकार के आदेश से आईजी बनने जा रही है. इस लंबी यात्रा में साथ देने के लिए मन से सभी का आभार.’

बता दें कि मनोज कुमार शर्मा मध्य प्रदेश के एक छोटे से जिले मुरैना के निवासी हैं. शर्मा का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था. वह कक्षा 9 और कक्षा 10 में थर्ड डिविजन में पास हुए थे. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में वह हिंदी को छोड़कर सभी विषयों में फेल हो गए. आगे चलकर सिविल सेवा की तैयारी के दौरान उन्हें श्रद्धा जोशी से प्यार हो गया. बहुत सोचने के बाद उन्होंने जोशी को प्रपोज किया और आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने उनका प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया. उन्होंने लड़की को प्रपोज करते हुए कहा, ‘अगर तुम हां कहो तो मैं दुनिया पलट दूंगा.’

Share.
Exit mobile version