Wednesday, 5 February

कोलकाता। चुनावी मौसम में बंगाल में सीएए को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री और बनगांव से भाजपा सांसद व प्रत्याशी शांतनु ठाकुर ने अब कहा है कि एनआरसी के दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोगों को धक्का देकर बाहर कर दिया जाएगा।

मतुआ समुदाय से आने वाले ठाकुर इससे पहले हाल में एक चुनावी सभा में यह टिप्पणी कर विवादों में घिर गए थे कि वह तृणमूल के किसी भी व्यक्ति को सीएए के तहत नागरिकता नहीं लेने देंगे। सीएए पर उनकी इस टिप्पणी का वीडियो दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद तृणमूल ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी। अब एनआरसी पर उनकी ताजा टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है।

तृणमूल को बांग्लादेश भेजूंगा

उत्तर 24 परगना जिले के बागदा में शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मैं इसे (तृणमूल) बांग्लादेश भेजूंगा। ममता बनर्जी हमारे लोगों (मतुआ समुदाय से) कह रही है कि आपके पास वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड है, आपको सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री लोगों को डरा रही है।

तृणमूल ने बयान की कड़ी आलोचना की

तृणमूल ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है। बनगांव सीट से ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवार विश्वजीत दास ने कहा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से कह रही हैं कि भाजपा सीएए के जरिए एनआरसी करेगी। शांतनु की बात से यह स्पष्ट हो गया है। ममता बनर्जी बंगाल में कभी भी एनआरसी की अनुमति नहीं देंगी।

Share.
Exit mobile version