Saturday, 11 January

सुकमा

सुकमा में एक बार फिर पुलिस को सफलता मिली है। यहां दो महिला नक्सली समेत नौ माओवादियों ने सरेंडर किया है। छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दो पर आठ-आठ लाख, चार नक्सली पर पांच-पांच लाख, एक महिला नक्सली पर तीन लाख, एक महिला और पुरूष नक्सली पर दो-दो   लाख रुपये का यानी कुल 43 लाख रूपये का इनाम घोषित था। नक्सलियों को आत्मससमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला पुलिस बल कोंटा, डीआरजी, नक्सल सेल आसूचना शाखा टीम एवं 02, 223 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा की विशेष भूमिका रही है।

छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version