भोपल
थाना निशातपुरा पुलिस ने 35 लाख रुपये की JCB मशीन चोर को गिरफ्तार कर JCB की बरामद। आरोपी मांगीलाल तंवर स्वयं JCB आपरेटर है जो 3 महीने पहले उसी मशीन को करता था ऑपरेट।आरोपी मांगीलाल तंवर मशीन चुराकर राजस्थान राज्य मे बैचने की फिराक मे था पर पुलिस ने बार्डर पार करने से पहले ही उसे पकड़ लिया। अशोक विहार बैंक कॉलोनी में रहने वाले रईस खान ने 2 सितंबर को थाना निशातपुरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी जेसीबी एमपी 04 डीबी 2552 जो कल रात वंदना डायगोनीस्ट एलेक्जर ग्रीन के पास न्यू जेल रोड के पीछे से कोई चुरा ले गया है जिसकी जानकारी उन्हें उनके ड्राइवर ने दी है।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल मार्ग के सड़कों एवं दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए जिसके आधार पर पुलिस राजगढ़ हाईवे रोड पर आम लोगों से सूचना एकत्रित करते हुए सोनकच्छ टोल नाके के पास पहुंची जहां पुलिस को पता चला की जेसीबी मशीन पहाड़ी के पीछे खड़ी है। पुलिस सोनकच्छ टोल प्लाजा के थोड़ी आगे पहाड़ी के पीछे पहुंची जहां एक लड़का जेसीबी मशीन के अंदर बैठा दिखा जो पुलिस को देख भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर पुलिस सोनकच्छ टोल नाका तक जा पहुंची। वहां पूछताछ में पता चला कि एक युवक ने जेसीबी मशीन सोनकच्छ में पहाड़ी के पास खड़ी की है। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर एक युवक जेसीबी मशीन से उतरकर भागने लगा। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसकी पहचान ग्राम कायरी थाना छापीहेड़ा जिला राजगढ़ निवासी 20 वर्षीय मांगीलाल तंवर के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले तक वह इसी मशीन को चलाता था। उसका इरादा चोरी की जेसीबी को राजस्थान ले जाकर बेचने का था। वारदात के बाद पुलिस और टोल प्लाजा की निगाह से बचने के लिए वह सोनकच्छ की पहाड़ी के पीछे मशीन लेकर खड़ा था, ताकि रात के अंधेरे में गांव के कच्चे रास्तों से होकर राजस्थान की सीमा में दाखिल हो सके। लेकिन उसके पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
आरोपी ने अपना नाम मांगीलाल तंवर (20) निवासी ग्राम कायरी जिला राजगढ़ बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो जेसीबी मशीन का ऑपरेटर है जो 2 दिन पहले जेल रोड करोंद से रात करीब 12:30 बजे जेसीबी मशीन चोरी कर ले गया था और राजस्थान बेचने ले जा रहा था पुलिस से बचने के लिए सोनकच्छ की पहाड़ी के पीछे गाड़ी लेकर छुप गया था और अंधेरा होने पर गांव के कच्चे रास्ते से आगे जाने वाला था। चुराई हुई जेसीबी मशीन आरोपी तीन महीने पहले ऑपरेट करता था। पुलिस आरोपी से अन्य चोरी के प्रकरण के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Source : Agency
पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से