मालदा
पश्चिम बंगाल पुलिस ने मालदा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के दो आरोपियों पर दो-दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। मालदा जिला पुलिस ने दुलाल सरकार के हत्याकांड के मास्टरमाइंडों में से एक रेलवे बैरक कॉलोनी निवासी कृष्णा रजक उर्फ रोहन (30) और बबलू यादव (31) का पता बताने के लिए दो-दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखेगी।
बता दें कि मालदा इंग्लिश बाजार नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष और कारोबारी दुलाल सरकार (61) की दो जनवरी को चार बाइक सवार हमलावरों ने उनके घर के करीब स्थित उनकी फैक्ट्री के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
पुलिस ने शनिवार को बताया था कि दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों की पहचान बिहार के कटिहार जिले के निवासी समीर अख्तर, मोहम्मद अब्दुल गनी और मालदा निवासी टिंकू घोष, अभिजीत घोष और अमित राजा के रूप में की है।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पुलिस हत्याकांड की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, क्योंकि पुलिस अपना काम कर रही है।
दुलाल सरकार की हत्या के बाद सीएम ममता बनर्जी ने नबन्ना में राज्य प्रशासनिक बैठक को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने दुलाल सरकार की हत्या के लिए मालदा पुलिस अधीक्षक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया था। सीएम ने कहा था कि यह त्योहारों का मौसम है और बदमाश इसका फायदा उठा रहे हैं। दुलाल की हत्या पुलिस अधीक्षक की लापरवाही के कारण हुई। कुछ समय पहले दुलाल की सुरक्षा हटा ली गई थी। इससे पहले भी उन पर हमला हुआ था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
Source : Agency