Monday, 3 February

दीनानगर
विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के अधीन आते थाना पुराना शाला के छंब क्षेत्र के गांव तालिबपुर पंडोरी के गन्ने के खेतों के पास एक चीते जैसा जंगली जानवर देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग घरों से बाहर आने को लेकर बाद डर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह जीव गन्ने के खेतों में देखा गया और इसके दहशत से घबराकर एक व्यक्ति ने वीडियो कैमरे से दूर से इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। हालांकि, दूरी के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह चीता था या कोई अन्य किस्म का जानवर। लेकिन जब आप वीडियो देखेंगे तो इसकी चाल और ऊंचाई चीते जैसी नजर आएगी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इन जंगली जानवरों को क्षेत्र में देखे जाने के बाद यह काफी चर्चा का विषय बन गया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version