Monday, 16 December

कवर्धा.

कवर्धा शहर के राजमहल चौक स्थित धरना स्थल राजीव गांधी पार्क में 14 अक्टूबर से प्रदेश साहू समाज के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री पार्वती साहू आमरण अनशन पर बैठी थी। सात दिन बाद 20 अक्टूबर शनिवार देर रात पार्वती साहू की अचानक तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं दोपहर में पार्वती साहू को समर्थन देने ओबीसी महासभा के नेताओं ने मुलाकात किया है।

बता दें कि पार्वती साहू ने लोहारीडीह घटना के बाद न्याय की गुहार लगाते हुए 8 सुत्रीय मांग सरकार और प्रशासन के समक्ष रखी है। इसे लेकर 14 अक्टूबर से वह अनमरण अनशन में बैठी थी। उनकी मांगों में मृतक परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा, परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी, जेल में बंद निर्दोष को रिहा करना, घटना की सीबीआई जांच समेत 8 मांग शामिल है। दूसरी ओर लोहारीडीह मामले को लेकर कल 21 अक्टूबर सोमवार को कवर्धा में कांग्रेस पार्टी का बड़ा प्रदर्शन होने वाला है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 5 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं द्वारा कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस घेराव कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता शामिल है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए कवर्धा शहर में सुरक्षा को लेकर आज रविवार शाम से पुलिस बल तैनात किए जा रहे है। कई जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version