Thursday, 31 October

चंडीगढ़
सरसों की बुवाई शुरू हो गई है और दिवाली के बाद गेहूं की भी होगीखा लेकिन अभी से खाद की किल्लत देखी जा रही है. यह खबर हरियाणा की है जहां डाई-अमोनियम फास्फेट (DAP) की कमी के कारण किसानों में दहशत फैल गई है।  इस प्रमुख खाद के वितरण के दौरान भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा है। यहां तक कि सोनीपत जिले के गोहाना और महेंद्रगढ़ के नारनौल में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में डीएपी खाद बेची गई।

दरअसल, 26 अक्टूबर को जींद के उचाना में, एक किसान को DAP खरीदने के दौरान चोट लग गई। इसके बाद पुलिस ने खाद खरीदने के लिए स्थानीय सहकारी समिति कार्यालय में बेकाबू भीड़ को नियंत्रित किया। भिवानी जिले के तोशाम थाने में एक सहकारी समिति के कर्मचारियों ने इस प्रक्रिया को अपने हाथ में लिया और किसानों को पर्चियां थमा दी। वहीं, रविवार को सैकड़ों किसान, जिनमें से कई महिलाएं थीं, तोशाम थाने के बाहर लंबी कतारों में खड़े होकर पर्चियों का इंतजार कर रही थीं।

इस मामले को लेकर भिवानी के किसान कार्यकर्ता दयानंद पूनिया ने “इंडियन एक्सप्रेस” को बताया कि रविवार सुबह करीब 12 गांवों के किसानों को सूचना मिली कि पटौदी गांव की प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में 1,500 डीएपी की बोरी आ गई है. वहीं, कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी (भिवानी) संजय कुमार ने कहा, “पटौदी में डीएपी से ज्यादा किसान थे. पहले हमने वहां पुलिस को बुलाया, लेकिन वे भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सके. हमें लगा कि हाथापाई हो सकती है, इसलिए हमने पुलिस स्टेशन से ही पर्ची जारी करने का फैसला किया।”


Source : Agency

Share.
Exit mobile version