Saturday, 21 September

इंदौर
बांग्लादेश में उपजे संकट का असर प्याज के निर्यात पर पड़ सकता है। अभी तो ज्यादा असर नहीं दिख रहा लेकिन सीमाएं बंद रही और वहां स्थिति खराब बनी रही तो भारत से जाने वाली प्याज की खेप अटकने से कारोबारियों को आगे नुकसान होगा। इस बीच इंदौर की देवी अहिल्या बाई होलकर थोक मंडी में बुधवार को प्याज की आवक करीब 40 हजार बोरी रही। प्याज के भाव स्थिर हैं। बेस्ट माल ऊपर में 2800-3000 रुपये तक बिका। अच्छी क्वालिटी में गोल्टा प्याज भी 2700 रुपये तक बिका।
 आलू के दाम स्थिर, टमाटर गिरा
आलू के भाव में अभी स्थिरता है। एक-दो लाट ही ऊपर में 2400 रुपये बिके। आलू की आवक करीब 5-6 हजार बोरी रही। कारोबारियों को राखी के लेवाली का इंतजार है। टमाटर के दाम में गिरावट आई है। टमाटर औसतन 1200 रुपए के आस-पास बिका। टमाटर मंडी में अधिकतम 2000 रुपए प्रति क्विंटल बिका।
 
लहसुन की आवक 7 हजार बोरी की रही लेकिन दाम बीते सप्ताह के मुकाबले नरम ही है। लहसुन ऊपर में एक-दो लाट बेस्ट क्वालिटी होने पर 2000 रुपये तक बिकती है। शेष माल बेस्ट में ऊपर में 17000-19000 रुपये क्विंटल तक बिकी।

टमाटर
औसत मूल्य- ₹1225/क्विंटल
न्यूनतम मंडी मूल्य- ₹200/क्विंटल
उच्चतम मंडी मूल्य- ₹2000/क्विंटल

प्याज
बेस्ट- 2800 से 3000 रुपये/क्विंटल
एवरेज और अच्छा गोल्टा- 2500-2800
गोल्टी- 1800 से 2000

आलू
चिप्स बेस्ट- 2200 से 2400 रुपये/क्विंटल
ज्योति- 2000 से 2100
आगरा- 1300 से 1500
एवरेज- 1100-1200
गुल्ला- 700-900

लहसुन
ऊंटी 18000 से 19000
बोल्ड 15000 से 17000
मीडियम 12000-14000
बारीक 8000-10000

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version