पटना.
पटना के नौबतपुर स्थित बिक्रम मोड़ के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दूसरा ड्राइवर घायल अवस्था में ही मौके से फरार हो गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मृतक ड्राइवर की पहचान झारखंड निवासी कमलेश कुमार (30) के रूप में की गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फिर कागजी कार्रवाई के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया। थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि दूसरे घायल ड्राइवर के फरार हो जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा जांच जारी है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद यातायात हुआ बाधित
टक्कर के कारण कुछ देर तक घटनास्थल पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने जल्द ही गाड़ियों को हटाकर यातायात को सुचारु किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यह मार्ग जोखिमपूर्ण माना जाता है।
Source : Agency