बेगूसराय.
बेगूसराय में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लाखों थानाक्षेत्र के भगवानपुर स्थित टोल टैक्स के पास का है, जहां तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बलिया थानाक्षेत्र के छोटी बलिया निवासी मोहम्मद सोल्जर के रूप में हुई है। हादसे के समय सीएनजी ऑटो बलिया से बेगूसराय की ओर जा रहा था। टोल टैक्स के पास खड़े ट्रक से टकराने के बाद ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही लाखों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ऑटो से निकालकर अस्पताल भेजा। इस हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। लाखों थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सीएनजी ऑटो बलिया से बेगूसराय की ओर जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Source : Agency