Sunday, 5 January

बिलासपुर

एक बार फिर मीडिया की खबरो को पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे चल रहे अवैध कबाड़ के कारोबार की वजह से इलाके मे भय का मौहाल बना हुआ था ,जिसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी की गई लेकिन पुलिसिया संरक्षण मे सिरगिट्टी क्षेत्र के नामचीन कबड़ियो ने इस इलाके का चोरी के माल खपाने का गढ़ बना दिया है । जिसकी वजह से इलाके मे चोरी  चाकूबाजी लूटपाट और नशाखोरी का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है।

थाना प्रभारी के खिलाफ मिल रही शिकायतों और दुर्यव्यवहार की मीडिया मे प्रसारित खबरो पर पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लेते हुए टीआई विजय चौधरी को फटकार लगाते हुए कार्यवाही के सख्त आदेश दिया पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद कबड़ियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लाखों रु कीमत चोरी के माल के साथ अवैध कबाड़ से लदे ट्रक बरामद किये । सिविल लाइन सी एस पी की  सघन निष्पक्ष जांच और प्रयास से यह खुलासा हुआ की गाड़ी मे लदा चोरी का समान  चर्चित कबाड़ी इमरान और फ़िरोज़ का है। जिसके बाद एडिशनल एसपी और सिवि लाइन सीएसपी  की तत्परता से पुलिस ने  04 लाख 80 हजार के अवैध कबाड एवं ट्रक साथ कुल 34 लाख 80 हजार मशरूका जप्त किया है।

वही अपने आप को मंत्रियों का खास बताने सहित थाना क्षेत्र मे अवैध गैरकानूनी गतिविधि संचालित करने वाले बदमाशो को संरक्षण सहित वर्दी की गर्मी मे चूर थाने मे ही लोगो से आतंक जदा सलूक करने के गभीर आरोप मे घिरे विवादित और चर्चित सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने जो इन गाड़ियों को लावरिश् बता कर अपने नजदीकी कबाड़ी इमरान को बचाने की कोशिश मे लगे हुए थे उन्हे ही आखिरकार साहब की कड़ी फटकार के बाद अपने ही थाने मे चर्चित कबड़ियो के खिलाफ चोरी का मामला ना चाहते हुए भी दर्ज करना ही पडा..जिसका उल्लेख पुलिस ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति मे भी किया है।iइलाके मे अचानक पुलिस के उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद अवैध कारोबार पर पुलिस के इस प्रहार से क्षेत्रवासी उम्मीद जता रहे है की सिरगिट्टी मे अब अपराधो के ग्राफ मे कमी आयेगी और इलाके के लोग भय मुक्त रह पायेंगे। गौरतलब है की थाना प्रभारी विजय की मिलीभगत के चलते सिरगिट्टी मे बदमाशो के हौसले बुलंद है और अपने आप को मंत्री का करीबी रिश्तेदार और गृहमंत्री का खास बताकर विजय चौधरी अपने पद का दुरूपयोग कर क्षेत्र मे अपराधियों को खुला संरक्षण दे अपनी जेब गर्म कर रहे है ।

वही इस मामले मे पुलिस नामी कबाड़ी फिरोज की तालाश मे जुट गई है, गौरतलब है थाने के संरक्षण मे सिरगिट्टी को चर्चित कबड़ियो ने चोरी का माल खपाने कबाड़ हब बना के रखा हुआ है और अभी भी लूट , मारपीट और हत्त्या के जैसे संगीन अपराधो मे लिप्त चर्चित कबाड़ीयो ने इलाके मे अपना साम्राज्य स्थापित करके रखा हुआ है.. इमरान, फिरोज, भोलू,और, शफीर के खिलाफ जिले के थानों मे कई गंभीर मामले दर्ज है और इन्होंने अपना एक सिंडिकेट बना के रखा हुआ है और इनके गोदामो मे चोरी करे गए  रेल्वे  का सामान और सरकारी संपति का माल खपाने का काम खुलेआम किया जाता है जिसको थाना प्रभारी का पुरा संरक्षण मिला हुआ है।

           मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मिडिया के माध्यम से मिल रहे अवैध कबाड कारोबार की सूचना को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी सिरगिटटी को कडी फटकार लगाते हुये तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये जिस पर अमल करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. सिविल लाईन  निमितेश सिंह के मार्गदर्शन मे मजबूर विवादित थाना प्रभारी सिरगिटटी विजय चौधरी ने कडी कार्यवाही करते हुये इमरान कबाडी और फिरोज कबाडी के वाहनो को अवैघ कबाड के साथ जप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुये इमरान कबाडी के 2 लाख 30 हजार मूल्य के 02 वाहन व फिरोज कबाडी के 01 लाख 50 हजार के अवैघ कबाड के साथ 01 वाहन इस प्रकार कुल 03 वाहन के साथ 04 लाख 80 हजार का कबाड व 30 लाख के वाहन समेत कुल 34 लाख 80 हजार का मशरुका सिरगिटटी पुलिस द्वारा जप्त कर इमरान कबाडी , जुनैद व मनोज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे पेश किया गया है साथ ही पुलिस ने फिरोज कबाडी की तलाश तेज कर दी है निकट भविष्य मे भी अवैध कारोबार करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी इस प्रकार कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह ने अवैध व्यापार मे संलिप्त अपराधियो को चेतावनी दे दी है कि  या तो रास्ता बदल ले या शहर बदल ले

नाम आरोपी –
1. मोहम्मद इमरान पिता मो. अब्दुल्ला कच्छी उम्र 39 साल निवासी रमजानी मजार के पास तालापारा बिलासपुर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.
2. 02. मोहम्मद जुनैद खान पिता स्व एम.एस.खान उम्र 49 साल निवासी तालापारा नूरानी मस्जिद के पास बिलासपुर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
    03. मनोज कुमार दुबे पिता रामचंद दुबे उम्र 28 साल निवासी कोरबी चित्रकुट हाल मुकाम तिफरा काली मंदिर फिरोज कुरैसी के दुकान पास सिरगिटटी थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग.


Source : Agency

Share.
Exit mobile version