Monday, 23 September

 भोपाल
मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सड़क मरम्मत अभियान के तहत किये गए कार्यों का आगामी तीन दिनों में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।आगामी तीन दिवस में (24,25 और 26 अगस्त)को प्रत्येक संभाग के कार्यपालन यंत्री (भवन) को अपने संभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों का कम से कम 50 प्रतिशत या 300 किलोमीटर (जो भी अधिक हो) का रैंडमली निरीक्षण करना होगा। इस निरीक्षण का उद्देश्य मरम्मत कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना और उसे रिकॉर्ड करना है।

निरीक्षण के बाद प्रत्येक संभाग के कार्यपालन यंत्री (भवन) को 28 अगस्त तक सड़कवार रिपोर्ट मुख्य अभियंता (सड़क / पुल) को प्रस्तुत करनी होगी। इसके लिए सड़कों की सूची आज ही कार्यपालन यंत्री (सड़क / पुल) द्वारा जिला स्तर के कार्यपालन यंत्रियों (भवन) को प्रदान की जाएगी, ताकि समय पर और उचित निरीक्षण सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही, निर्देशित किया गया है कि निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री (भवन) “लोक पथ” मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए सिटीजन लॉगइन के माध्यम से सड़कों पर गड्ढों की रिपोर्टिंग भी करें।लोक निर्माण विभाग के इन निर्देशों का पालन करते हुए, सड़कों की गुणवत्ता और सुरक्षा को बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे यातायात में सुधार होगा और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version