Monday, 16 December

दरभंगा.

बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवम्बर को करने जा रहे हैं।  इसकी तैयारी की जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के अधिकारियों का दौरा शुरू हो गया है। उसी कड़ी में बुधवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह व डायरेक्टर डॉक्टर माधवानंद कार, दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर सहित जिला के तमाम आला अधिकारी के साथ शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बातों बातों में ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर को आईना दिखाते हुए कहा कि मैं शुरू से ही शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का समर्थन कर रहा था। लेकिन, आप ही लगातार इस स्थल का विरोध कर रहे थे। और, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में एम्स निर्माण की बात करते थे। जैसे ही प्रत्यय अमृत ने यह बात कही वैसे ही वहां मौजूद लोगों ने मजा लेते हुए खूब ठहाके लगाए। उस वक्त सांसद ना चाहते हुए भी साथी का साथ देते हुए ठहाके लगाये।

13 नवम्बर को शिलान्यास करने आ रहे पीएम मोदी
बता दें कि बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण दरभंग जिला के शोभन बाईपास में 1261 करोड़ रुपये की लागत से होना है। दरभंगा एम्स में डिजाइन के अनुसार 750 बेड होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 187 एकड़ जमीन का ग्रीन फील्ड दे दिया है। तथा दरभंगा एम्स निर्माण की जिम्मेदारी HSCC कंपनी को दिया गया। उसी का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 13 नवम्बर को करने आ रहे हैं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version