Monday, 23 December

भोपाल
उमरिया जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में इन्फोर्समेंट टीम के सदस्य जिले के स्कूलों में जाकर बच्चों को तंबाकू से दूर रहने और उसके सेवन से होने वाली बीमारियों की जानकारी दे रहे हैं।

टीम के सदस्यों ने पिछले दिनों ग्राम चंदिया लोढ़ा पहुँचकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को तंबाकू मुक्त रहने की शपथ दिलाई। दल ने ग्राम भरोला एवं अन्य ग्रामों का भी दौरा किया। तंबाकू नियंत्रण एक्ट के तहत उन दुकानदारों पर करीब 27 हजार रुपये का जुर्माना किया गया, जो प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी तंबाकू सामग्री का विक्रय कर रहे थे।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version