भोपाल। राज्यसभा सांसद विवेक तनख़ा ने आरोप।लगाया है कि प्रदेश के 8 जिलो में 500 करोड़ का पोषण आहार घोटाला हुआ है। कैग की रिपोर्ट में गलत निर्यात,उत्पादन और फेक कागज बनाने का जिक्र है.l, लेकिन इसे दबा दिया गया। कांग्रेस ने 500 करोड़ के घोटाले की लोकायुक्त में शिकायत की है। ये सीएस इकबाल सिंह बैंस के संरक्षण में किया गया है।
वे आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, अरुण यादव, तरुण भनोट भी यहां मौजूद रहे। श्री तनख़ा ने कहा कि आज एमपी के इतिहास में बहुत दुःखद प्रषंग हैं। कभी भी ऐसा दिन नही आया कि चीफ़ सेकेट्री के लिए लिखित में शिकायत करनी पड़ी हो। इक़बाल सिंह बेस 2014 सीएम के सचिव बने थे। उन्हें दो बार सरकार ने एक्सटेंशन दिया है।
उन्होंने कहा कि 2018 से 2021 के बीच घोटाला हुआ। आजीविका मिशन के तहत 8 सरकरी कम्पनियों ने घोटाला किया। 2017 में आजीविका मिशन के सीईओ ललित मोहन बेलवाल भी घोटाले में लिप्त रहें हैं। उनका कहना है कि सीएस इकबाल सिंह बेस के संरक्षण में ललित मोहन बेलवाल ने पौषण आहार में घोटाला किया है, इसलिए इसे दबाया जा रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो, लेकिन सीएस को पहले हटाया जाए।