Monday, 23 September

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर एक बड़ी खुशखबरी दी है। मथुरा के बरसाना में स्थित श्रीजी के मंदिर तक पहुंचने के लिए अब श्रद्धालुओं को 350 सीढ़ियां चढ़ने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए, एक नया रोपवे शुरू किया जा रहा है, जो केवल सात मिनट में श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचा देगा।

रोपवे की लागत 25 करोड़ रुपए
इस रोपवे की लागत 25 करोड़ रुपए है और यह पश्चिमी यूपी का पहला तथा प्रदेश का तीसरा रोपवे होगा। इससे पहले चित्रकूट और विंध्याचल में भी रोपवे की सुविधा शुरू हो चुकी है।

यात्रा के लिए लगेंगे 110 रुपए
रोपवे का काम 2016 से चल रहा था और इसमें कई बार देरी हुई, लेकिन अब यह पूरी तरह से तैयार है। रोपवे की लंबाई 210 मीटर और ऊंचाई लगभग 48 मीटर है। टिकट की कीमत दोनों ओर की यात्रा के लिए करीब 110 रुपए होगी। रोपवे का संचालन मंदिर के खुलने और दर्शनों के समय के अनुसार किया जाएगा।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version