Sunday, 20 April

हरियाणा
हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर आई है। अब प्रदेश में राशन डिपुओं पर राशन मिलने के बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज या ओटीपी आएगा जैसे कि एलपीजी और बैंक के ट्रांजेक्शन के समय आते हैं।

इस संबंध में खाद्य एवं पूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी रबी फसलों का समयबद्ध ढंग से उठान एवं उनकी खरीद की तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करें। राशन आपूर्ति में जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी राशन डिपो की सप्लाई रोकनी पड़े तो उसके नजदीकी डिपो को उसकी सप्लाई दी जाए।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version