Wednesday, 15 January

इंदौर

 रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 14 अगस्त को किया जाएगा। पोलोग्राउंड स्थित कार्यालय में प्रतिष्ठित कंपनियों में 400 के करीब युवाओं को नौकरी दिलाई जाएगी रोजगार मेले कक्षा आठवीं से स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास युवा शामिल हो सकते हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे है। इसी सिलसिले में इन्दौर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 14 अगस्त को किया जायेगा। यह मेला सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर ( जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास ) 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है।

उप संचालक रोजगार पीएस मण्डलोई ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जिनमें म्यूज़ फाउंडेशन, वेंचर फिनकॉर्प, रघुवंश एंटरप्राइजेज, आदिनाथ पॉलीप्लास्ट, अनुदीप फाउंडेशन, श्याम (टाटा) ऑटोमोटिव, मेनपॉवर सर्विसेज (एसजीएस), जस्ट डॉयल, आदि शामिल है, 400 से अधिक विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन करेंगी।

इन पदों में सेल्स एक्जिकिटीव, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेक्नीशियन, सैल्स, टीम लिडर, ड्राइवर, बैकआफिस, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर, ऑफिस बॉय आदि शामिल है। आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने के लिए कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।
यह दस्तावेज साथ लाने होंगे

रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगा।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version