Monday, 13 January

हॉलीवुड मूवी ‘स्पाइडर मैन’ में अपनी ऑनस्क्रीन केमस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने वाले कपल टॉम हॉलैंड और जेंडया सुर्खियों में हैं। बीते दिनों इनकी इंगेजमेंट की खबरें सामने आईं, जब जेंडया को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 में हीरे की करोड़ों रुपये की अंगूठी पहने हुए देखा गया। अब टॉम के पिता ने सगाई को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि टॉम ने जेंडया को प्रपोज करने से पहले उसके पिता से परमिशन ली और पहले से ही सारी तैयारी की थी।

टॉम हॉलैंड के पिता डोमिनिक हॉलैंड ने अपने बेटे की जेंडया से सगाई के बारे में डिटेल में खुलासा किया। बता दें कि टॉम और जेंडया ने इस पर अभी भी चुप्पी साधी हुई है।

ई! न्यूज के अनुसार, पैट्रियन पर हाल ही में किए गए एक पोस्ट में डोमिनिक हॉलेंड ने पुष्टि की कि टॉम ने वास्तव में जेंडया को पूरी तैयारी के साथ और एकदम प्राइवेट पलों में प्रपोज किया था।

टॉम ने जेंडया के पिता से ली थी परमिशन
ई! न्यूज के मुताबिक, टॉम के पिता ने 10 जनवरी की पोस्ट में लिखा, ‘उसने (उनके बेटे टॉम ने) एक अंगूठी खरीदी थी। उसने उसके पिता से बात की थी और उनकी बेटी को प्रपोज करने की अनुमति ली थी। टॉम ने सब कुछ पहले से ही प्लान कर रखा था… कब, कहां, कैसे, क्या बोलना है, क्या पहनना है।

2021 से डेट कर रहे हैं टॉम और जेंडया
टॉम और जेंडया साल 2021 से एक-दूसरे के साथ हैं। उन्हें अक्सर साथ में देखा जाता है। काम की बात करें तो दोनों को अगली मार्वल मूवी में साथ देखा जाएगा। वे क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग मूवी ‘द ओडीसी’ में भी नजर आ सकते हैं, जो 2026 में रिलीज होगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version