Wednesday, 15 January

भोपाल
राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बीबीए छात्रा के सीने में एयरगन की गोली लग गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने एयरगन से गोली चलाई थी, जो सीधे छात्रा के सीने में जाकर लगी। दिल के पास गोली लगने से से उसकी लीवर, पसलियां और आंतें क्षतिग्रस्त हो गईं। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना बैरसिया थाना क्षेत्र की है, जहां बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा अदीबा खान को एयरगन की गोली लगी है। उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकार के लिए एयरगन से गोली चलाई थी, जो उसके सीने में लगी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पड़ोसी अक्सर शिकार के लिए एयरगन का इस्तेमाल करता था, जिसमें वह बंदर, बिल्ली और कबूतरों को निशाना बनाता था। लेकिन इस बार उसकी गोली अदीबा के सीने में लगी।

आज देने जाना था छात्रा को एग्जाम

एयरगन की गोली लगने से घायल हुई छात्रा को आज एग्जाम देने जाना था। लेकिन गोली लगने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बैरसिया पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

विदेशी एयरगन से निकला छर्रा, छात्रा की हालत गंभीर

बैरसिया इलाके में एक छात्रा को विदेशी एयरगन से छर्रा लगने से गंभीर चोटें आईं। घटना में एयरगन से निकला छर्रा अदीबा के हृदय के नीचे धंसकर पीछे निकल गया। लहूलुहान हालत में छात्रा घिसटते हुए जीने तक पहुंची और आवाज लगाकर मां-पिता को बुलाया। जब परिजन छत पर पहुंचे, तो उनकी हालत देखकर घबरा गए और तुरंत उसे भोपाल के अस्पताल लेकर गए।

घटना स्थल पर एक-दो मृत कबूतर भी पाए गए, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि पड़ोस में एक व्यक्ति एयरगन से कबूतरों को निशाना बना रहा था, और निशाना चूकने से छर्रा छात्रा को लग गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अदीबा का ऑपरेशन हुआ, हालत अब स्थिर

बैरसिया इलाके में एयरगन से लगे छर्रे के बाद मंगलवार को अदीबा का ऑपरेशन किया गया। परिजनों के अनुसार, अदीबा बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा है और दो बहनों में दूसरे नंबर पर है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। ऑपरेशन के बाद अदीबा की हालत अब ठीक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि छर्रा हार्ट के ठीक नीचे लगा था, और यदि यह थोड़ा ऊपर होता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

अदीबा ने बताया: ‘लगा, अब उठ नहीं पाऊंगी’

अदीबा ने घटना के बाद बताया कि गोली पड़ोस में रहने वाले ताहिर भाई की छत से चली थी। हालांकि, उसने किसी को देखा नहीं, लेकिन गोली उसी से चली थी। अदीबा ने बताया कि वह शाम को धुले कपड़े उतारने छत पर गई थी, तभी अचानक एक धमाके की आवाज आई और सीने में तेज जलन महसूस होने लगी। उसे लगा कि अब वह कभी उठ नहीं पाएगी, लेकिन उसने हिम्मत जुटाई और घिसटते हुए सीढ़ियों तक पहुंची। वहां से उसने मां को आवाज दी, और फिर मां और पिता उसे अस्पताल लेकर गए।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version